कुछ भी हो इस बात का ध्यान रखना कि अपने अन्दर निराशा के विचार नहीं आने देना। ये जो आप किसी महान पुरुष के संग में जाकर बैठते है, वहाँ से जो आपको विचारों के बीज मिलते है वे बीज ऐसे हैं जैसे किसी ने फ़ूलों के बीज दे दिए हों । अपने मन में उन्हें रखिए। प्यार से सीचिये। श्रद्धा से उन पर चिन्तन कीजिये, थोड़े दिनों के बाद वे फ़ूल बनकर प्रकट होगें और जब प्रकट होगें तो अपना सौंदर्य लेकर ही नहीं, बल्कि अपनी खुशबू से आपके जीवन को महका देगें।
परम पूज्य सु्धांशुजी महाराज
Regardless of what happens in your life, always remember to not let thoughts of despair enter into your mind. When you are in the company of great people and receive seeds of wisdom, treat those seeds like seeds of flowers. Keep them in your mind. Nourish them with love. Reflect upon them with firm conviction. In a few days those seeds of wisdom will become beautiful folwers that will enrich your life with beauty and fragrance.
Translated by Humble Devotee
Praveen Verma
No comments:
Post a Comment